Earthquake: भारत सरकार ने भूकंप राहत सामग्री की पहली खेप तुर्की में भेजी

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ़ से की गई ऐलान के कुछ घंटों बाद ही भारत ने भूकंप राहत सामग्री की पहली खेप तुर्की को भारतीय वायु सेना के विमान से भेजी है।

0
125

Turkey: तुर्की में भूकंप आने के बाद भारत सरकार (Government of India) ने राहत सामग्री की पहली खेप वहाँ भेज दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ़ से किये गये ऐलान के कुछ घंटों बाद ही भारत ने भूकंप राहत सामग्री की पहली खेप तुर्की को भारतीय वायु सेना के विमान से भेजी है।

दरअसल, तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में घातक भूकंपों की वज़ह से अब तक 4,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। बीते दिन तुर्की में 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार तीन विनाशकारी भूकंप आए थे।

भारत सरकार (Government of India) की तरफ़ से भेजी गई राहत सामग्री की खेप में एक विशेषज्ञ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (National Disaster Response Force) खोज और बचाव दल शामिल है। इसमें पुरुष और महिला दोनों कर्मी, अत्यधिक कुशल डॉग स्क्वॉड, चिकित्सा से जुड़ी चीजें, उन्नत ड्रिलिंग उपकरण और सहायता प्रयासों के लिए आवश्यक अन्य महत्वपूर्ण उपकरण शामिल थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने यह जानकारी दी।

इससे पूर्व भारत सरकार (Government of India) ने सोमवार को भूकंप प्रभावित तुर्की को तत्काल राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की तलाशी और बचाव टीम, चिकित्सा टीम और राहत सामग्री भेजने का फैसला किया था। यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा प्रभावित देश को हरसंभव सहायता देने के निर्देश के बाद उठाया गया था।

बचाव अभियान के लिए भेजी गई NDRF टीम

जानकारी के मुताबिक, 100 सदस्यों की दो NDRF टीम प्रशिक्षित श्वानों और आवश्यक उपकरणों के साथ भूकंप प्रभावित इलाके में तलाशी और बचाव अभियान के लिए भेजी गई है। इसके साथ ही प्रशिक्षित चिकित्सकों और पैरा मेडिक की टीम भी आवश्यक दवाओं के साथ रवाना की गई है।

तुर्की और सीरिया सहित चार देशों में सोमवार को भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। यहां बीते दिन तीन बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की वजह से कई इमारतें गिर गईं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई। सैकड़ों लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं और कई लापता हैं। मृतकों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है। तुर्की में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की ऐलान की गई है।