Earthquake: तुर्की के बाद चीन और तजाकिस्तान की कांपी धरती

चीन और ताजिकिस्तान की बॉर्डर पर 7.3 मैग्निट्यूड तीव्रता के झटके महसूस किए गए है।

0
72

Earthquake: सीरिया और तुर्किए (Syria and Turkey) में आए भूकंप के बाद आज सुबह चीन (China) और ताजिकिस्तान (Tajikistan) की बॉर्डर पर 7.3 मैग्निट्यूड तीव्रता के झटके महसूस किए गए है। चीन (China) में गुरुवार (23 फरवरी) को करीब 8 बजकर 37 मिनट पर झिंजियांग में 7.3 तीव्रता के भूकंप और पूर्वी ताजिकिस्तान में 6.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए है। हालांकि, भूकंप से अभी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सुचना सामने नहीं आयी है।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, 6.8 की तीव्रता का भूकंप पूर्वी ताजिकिस्तान (eastern Tajikistan) में आया। तजाकिस्तान में मुर्गोब से 67 किमी पश्चिम में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (US Geological Survey) के मुताबिक, यह मुर्गोब, ताजिकिस्तान के पश्चिम में 67 किलोमीटर और 20 किलोमीटर अंदर था। यह इलाका थोड़ी कम आबादी वाला है।

वही दूसरी तरफ चीन (China) भूकंप नेटवर्क केंद्र ने कहा कि, भूकंप की तीव्रता 7.2 थी और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। हालाँकि, इसे लेकर अभी कोई खास जानकारी उपलब्ध नहीं है।