मोरक्को में आयी तेज़ भूकंप से हुई तबाही का आंकलन अब भी जारी है, तो वहीं भारत के भी कई हिस्सों से लगातार भूकंप की खबरें निकलकर सामने आ रही हैं। बीते कुछ दिनों में भारत में भूकंपीय घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। सोमवार को रात में मणिपुर के उखरुल में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। इसकी गहराई 20 किलोमीटर थी। भूकंप के झटके मणिपुर के अलावा आसपास के राज्यों में भी महसूस किए गए।
नेशलन सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सोमवार को रात 11 बजकर 01 मिनट पर मणिपुर के उखरुल में 5.1 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र धरती के 20 किलोमीटर अंदर था। वहीं, मंगलवार की सुबह 3 बजकर 39 मिनट पर अंडमान सागर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई है। इस भूकंप का केंद्र सतह के 93 किलोमीटर भीतर था। अब तक इस भूकंप में किसी हानि की खबर सामने नहीं आई है।
वही बीते सोमवार को सुबह 1 बजकर 29 मिनट पर बंगाल की खाड़ी में भी भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में आए इस भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई थी। भूकंप के केंद्र की गहराई धरती के 70 किलोमीटर अंदर बताई गई थी।