दिल्ली में हो रही लगातार बारिश की वजह से केजरीवाल ने बुलाई अहम् बैठक

बारिश को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानि सोमवार की दोपहर को एक बैठक बुलाई है।

1
59

दिल्ली (Delhi) में लगातार बारिश के वजह से सभी सड़कें, नदी और नालों का बुरा हो गया है। जहाँ बारिश को देखते हुए दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज यानि सोमवार की दोपहर को एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी और संबंधित अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में यमुना नदी के स्तर में बढ़ोतरी पर भी चर्चा होगी।

दिल्ली (Delhi) में मूसलाधार बारिश और हरियाणा सरकार की ओर से पानी छोड़ने की वजह से यमुना के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ​यमुना जल स्तर में बढ़ोतरी की वजह से दिल्ली के निचले क्षेत्रो में बाढ़ का खतरा बारिश थमने के बावजूद बरकरार है। वहीं, राजधानी दिल्ली में लगातार भारी बारिश की वजह से उत्पन्न हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आज सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है।

दिल्ली, हिमाचल, पंजाब सहित देश के उत्तरी राज्यों में भारी बारिश हो रही है। दिल्ली में 41 साल का रिकॉर्ड टूटा है। साल 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे ज्यादा 153 मिमी बारिश हुई। इससे पहले 25 जुलाई 1982 में 169.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। वही हरियाणा ने यमुना में 1 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा। इसके बाद दिल्ली सरकार ने बाढ़ की चेतावनी जारी की है।

Comments are closed.