DU: छात्र की दिनदहाड़े हुई हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट

आर्य भट्ट कॉलेज के छात्र निखिल चौहान की हत्या के मामले में दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है।

2
3

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के आर्य भट्ट कॉलेज (Arya Bhatt College) के छात्र निखिल चौहान की हत्या के मामले में दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। एक आरोपी 19 साल का राहुल है, जो आर्यभट्ट कॉलेज (Arya Bhatt College) के बीए फर्स्ट ईयर का छात्र है। दूसरा आरोपी 19 साल का हारुन, जो जनकपुरी का रहने वाला है। राहुल और हारुन दोनों दोस्त हैं। बाकी दो और आरोपी हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, घटना के संबंध में उन्हें चरक पालिका अस्पताल से एक पीसीआर कॉल मिली थी। कॉलर ने पुलिस को बताया था कि, उनके अस्पताल में एक घायल छात्र को लाया गया है, जिसपर चाकू से हमला किया गया था। हालांकि, छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची। पुलिस की शुरुआत जांच में पता चला है कि जिस छात्र की मौत हुई है वो पश्चिम बिहार का रहने वाला था। मृतक छात्र की पहचान निखिल चौहान के रूप में की गई है।

पुलिस के मुताबिक, 19 साल का निखिल बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के प्रथम वर्ष का छात्र था। करीब 7 दिन पहले कॉलेज में स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के एक छात्र ने निखिल की प्रेमिका से बदसलूकी की थी।

पुलिस ने बताया कि, रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे आरोपी अपने 3 साथियों के साथ कॉलेज गेट के बाहर निखिल से मिला। इसी दौरान उसने निखिल के सीने पर चाकू मार दिया। निखिल को हमले में घायल होने के बाद चरक पालिका अस्‍पताल ले जाया गया। हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.