Uttar Pradesh: टोल शुल्क का भुगतान करने के लिए कहे जाने पर गुस्साए एक अर्थमूवर चालक ने मंगलवार को हापुड़ (Hapur) के छजारसी टोल प्लाजा के कम से कम दो बूथों पर तोड़फोड़ की। गढ़मुक्तेश्वर (Garhmukteshwar) की ओर भागते समय उसने एक कार और दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर तीन लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चालक ने घटना के समय शराब पी रखी थी। चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास और तोड़फोड़ के आरोप लगाए गए हैं। संबंधित टोल प्लाजा हापुड़ (Hapur) के पिलखुआ (Pilkhua) थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चालक ने कथित तौर पर केबिन 15 और 16 पर बार-बार टक्कर मारी, जिससे काफी नुकसान हुआ और फिर वह मौके से भाग गया। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की।
हापुड़ (Hapur) के एसपी अभिषेक वर्मा (SP Abhishek Verma) ने बताया कि टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ करने वाले आरोपी चालक धीरज को गिरफ्तार कर लिया गया है। वर्मा ने कहा, “अर्थमूवर के मालिक की शिकायत के आधार पर धीरज के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जिन लोगों के वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनकी शिकायत मिलने के बाद और धाराएं जोड़ी जाएंगी।”