बलिया: मजा बन जाएगा सजा। नहाने के मजे में जिंदगी से धो बैठेंगे हाथ। लापरवाही का शिकार हुए तो समझों जिंदगी बर्बाद। यह सब कुछ हो सकता है अगर आप बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई स्थित ड्रीम लैंड वॉटर पार्क (Dream Land Water Park) जाने का मन बना रहे हैं। जी हाँ यह हम नहीं बल्कि यह तस्वीरें कह रही है। तस्वीर में दिख रही इस युवती खुशबु के जख्म चीख चीख कर इस बात की ताकीद कर रहे हैं कि बलिया के वॉटर पार्क (Dream Land Water Park) में जाने का मतलब अपनी जिंदगी से खिलवाड़ करना है। वॉटर पार्क संचालकों की कथित लापरवाही के कारण यह युवती कई दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ती रही।


खुशबु के परिजनों की माने तो काफी जदृोजहद के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। खुशबु के भाई के मुताबिक उसको वॉटर पार्क संचालकों द्वारा धमकी मिल रही है। उसका आरोप है कि वॉटर पार्क (Dream Land Water Park) में सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। पीड़िता के भाई ने बताया कि वॉटर पार्क संचालकों को केवल इस बात से मतलब था कि उसकी बहन मर गई है या जिंदा है। परिजनों की तहरीर पर बलिया के सुखपुरा थाने में वॉटर पार्क के चार संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज तो कर लिया गया है, लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई सख्त कर्यवाही नहीं की गयी है।
हैरत की बात है कि इतना कुछ होने के बाद भी बलिया की पुलिस खामोश रही। सवाल यह भी है कि अगर यह हादसा किसी बड़े नेता या अधिकारी के साथ या उनके परिजनों के साथ होता तो क्या शासन प्रशासन ऐसे ही हाथ पर हाथ रखकर कुंभकर्णी निंद्रा का मजा ले रहा होता। क्या बाबा का बुलडोजर खामोश रहता? खैर यह तो समय बताएगा कि पीड़िता को बलिया पुलिस कब तक न्याय दिला पाती है।