Dow Jones ने अडानी के शेयर को स्थिरता सूचकांक से बहार किया

7 फरवरी 2023 से कंपनी के शेयर डाऊ जोंस स्थिरता सूचकांक (Dow Jones Sustainability Index) से हटा दिए जाएंगे।

0
66

अडानी समूह (Adani Group) के तीन शेयरों अडानी एंटरप्राइजेस (Adani Enterprises) अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) व स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Special Economic Zone) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) के अतिरिक्त निगरानी उपायों (Additional Monitoring Measures) की सूची में शामिल होने के बाद अमेरिकी बाजार से भी समूह को बड़ा झटका लगा है।

अब डाऊ जोंस (Dow Jones) ने अपने स्थिरता सूचकांक से शेयरों को हटाने का फैसला किया है। अमेरिकी बाजार के इंडेक्स अनाउंसमेंट में कहा गया है कि, 7 फरवरी 2023 से कंपनी के शेयर डाऊ जोंस स्थिरता सूचकांक (Dow Jones Sustainability Index) से हटा दिए जाएंगे।

डाऊ जोंस स्थिरता सूचकांक की ओर से घोषणा करते हुए कहा गया है कि, अडानी समूह (Adani Group) के स्टाक्स में गोलमाल की खबरों के बाद यह फैसला लिया गया है। कंपनी के शेयरों को 7 फरवरी 2023 से इंडेक्स से बाहर कर दिया जाएगा।

डाऊ जोंस (Dow Jones) की तरफ़ से यह फैसला हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह (Adani Group) के शेयरों में आई बड़ी गिरावट के बाद लिया गया है। इसी बीच अडानी समूह ने अपने एफपीओ (FPO) को वापस लेने का फैसला किया है। बता दे कि, कंपनी के शेयरों में 55 प्रतिशत तक की गिरावट आ गई है।