Ranapur: शासकीय चिकित्सक महासंघ की मांगो के निराकरण न करने पर मध्य प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ के आह्वान पर प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राणापुर के सभी चिकित्सा अधिकारियों द्वारा 15 फरवरी को अपनी मांगो के समर्थन में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
इसी तारतम्य मे 16 फरवरी को 2 घंटे के लिये समस्त चिकित्सीय कार्य बंद रखें (आकस्मिक सेवा को छोड़कर) एवं आज यानि 17 फरवरी से पूर्णकालिक रूप से समस्त चिकित्सीय एवं प्रशासनिक कार्य बंद कर दिये गये।
16 फरवरी को 2 घंटे की अवधि में कई मरीज परेशान हुए एवं एमएलसी कार्य में कई बाधाएं उत्पन्न हुई। आज सुबह से ही अस्पताल में ओपीडी के लिए मरीज परेशान हो रहे हैं। चिकित्सक अपनी मांगों के लिए धरने पर बैठे हैं और नारेबाजी कर रहे ।
जहा उनका कहना है कि, हमने यह हड़ताल मध्य प्रदेश चिकित्सा संघ के आह्वान पर चिकित्सक के सभी जायज मांगो को लेकर 15 फरवरी से जारी रखा है और जब तक हमारी मंगो का त्वरित निराकरण नहीं होता है। तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। हमारी मांगे पुरानी पेंशन सभी चिकित्सक के लिए समान हो डीएसीपी की कार्रवाही निश्चित समय अनुसार की जाये और दुसरे विभाग की निरर्थक दखल अंदाजी बंद की जाए।