श्रद्धा मर्डर केस की डीएनए रिपोर्ट आई

श्रद्धा की जो बाल और हड्डियां मिली थीं, उन्हें माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए एग्जामिनेशन के लिए भेजा गया था| जिसकी रिपोर्ट आज आ गयी है|

0
69

श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) में माइटोकॉन्ड्रियल DNA रिपोर्ट में श्रद्धा वॉकर के साथ बाल और हड्डी के सैंपल मैच होने की पुष्टि हुई है| स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने आज कहा कि दिल्ली पुलिस को सेंटर फॉर DNA फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स से रिपोर्ट मिल गई है| अब पोस्टमॉर्टम भी किया जाएगा|

श्रद्धा हत्याकांड में जो बाल और हड्डियां मिली थीं उन्हें डीएनए माइटोकॉन्ड्रियल एग्जामिनेशन के लिए हैदराबाद लैब में भेजा था| जिसकी रिपोर्ट आज आ गयी है| आफताब पूनावाला पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा का मर्डर करने और फिर उसके शरीर के 35 टुकड़े करने का आरोप लगा है|

श्रद्धा की बॉडी के हुए थे 35 टुकड़े

आफताब पूनावाला पर यह भी आरोप है कि, उसने श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े करने के बाद फ्रिज में रखे थे| जिसके बाद वो उसकी बॉडी के टुकड़े को रोज़ाना दिल्ली और गुरुग्राम के जंगलों में फेका करता था| श्रद्धा वॉकर और आफताब पूनावाला दोनों पहले मुंबई में रहा करते थे|

जहां से साल 2022 के मई महीने में दिल्ली में शिफ्ट हुए थे| दिल्ली आने के बाद दोनों में शादी को लेकर काफी अनबन हुई थी| जिसके बाद श्रद्धा का मर्डर किया गया था| उसकी बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए उसके टुकड़े किये थे|

जंगल में मिले थे बॉडी के टुकड़े

श्रद्धा वॉकर के पिता ने उसकी कोई खबर ना मिलने के बाद पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी| जिसके बाद बीते साल नवंबर महीने में पुलिस की खोजबिन में इस घटना का खुलासा हुआ था| पुलिस ने आफताब पूनावाला को इसके बाद ही अपनी हिरासत में ले लिया था| जहा आज भी आफताब सलाखों के पीछे है|

इस घटना के सिलसिले में आरोपी का पॉलीग्राफ और नारको टेस्ट भी हो चुका है| पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी की निशानदेही पर दिल्ली और गुरुग्राम के जंगलो से श्रद्धा वॉकर की बॉडी बरामद की थी| वहीं, आज श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha murder case) का माइटोकॉन्ड्रियल DNA रिपोर्ट भी आ गयी है|