Tindwari: पिछले दिनों 9 न्यूज़ हिंदी ने प्रमुखता से स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के आशा भर्ती प्रक्रिया (ASHA recruitment process) में रिश्वत लेने के मामले को प्रमुखता से छापा था, जिसका असर यह हुआ कि वायरल वीडियो का डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने संज्ञान लिया। आपको बता दे कि तिंदवारी स्वास्थ्य केंद्र से आशा भर्ती प्रक्रिया (ASHA recruitment process) में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ था। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने आशा भर्ती प्रक्रिया में रिश्वत लेने के मामले की जाँच के आदेश दिये। नगर मजिस्ट्रेट की जांच में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रामदीन यादव को दोषी पाया गया।
आपको बता दें कि वायरल वीडियो की जांच में रामदीन यादव पर रिश्वत लेने के दोष सिद्ध हुए है। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक पर कार्यवाही की संस्तुति के निर्देष जारी किये है। रामदीन यादव के साथ ब्लॉक क्वार्डिनेटर सरजू प्रसाद पर भी अनियमितता के आरोप सिद्ध हुए। दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जिला अधिकारी ने शीघ्र रिपोर्ट मांगी।