बांदा में चुनाव आचार संहिता पर डीएम-एसपी की आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया 20 मई को मतदान होगा। 13 लाख 28 हजार लोग मतदान करेंगे।

0
53

उत्तर प्रदेश के बांदा में चुनाव आचार संहिता पर डीएम-एसपी की आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। जनपद के सभी मतदाताओं से अपील किया गया है कि निर्भीक होकर मतदान करे। भारत निर्वाचन आयोग की जारी लिस्ट में जनपद बांदा में पांचवी फेस पर चुनाव होगा।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया 20 मई को मतदान होगा। 13 लाख 28 हजार लोग मतदान करेंगे। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर पहले से पुलिस ने 107-16 की कार्रवाई की। वही सोशल मीडिया एवं भ्रामक खबरों पर पुलिस की रहेगी नजर। जहाँ बांदा के जिला कलेक्ट्रेट में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने आदर्श आचार संहिता के संबंध में निर्देश जारी किये गए।