तहसील सिराथू में डीएम एसपी ने सुनी जनशिकायतें

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 130 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 07 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण।

0
34

Kaushambi: जिलाधिकारी सुजीत कुमार (District Magistrate Sujit Kumar) एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव (Superintendent of Police Brijesh Kumar Srivastava) ने तहसील सिराथू (Tehsil Sirathu) में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि तहसील दिवस एवं आई0 जी0 आर0 एस0 के शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 130 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 07 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। तहसील मंझनपुर (Manjhanpur) में कुल 29 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील चायल (Tehsil Chail) में कुल 41 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायत का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।