सिद्धार्थनगर जिले में डीएम पवन अग्रवाल ने किया निरीक्षण

सिद्धार्थनगर जिले (Siddharthnagar) में डीएम पवन अग्रवाल (DM Pawan Aggarwal) द्वारा निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण ग्राम

0
68

उत्तर प्रदेश: सिद्धार्थनगर जिले (Siddharthnagar) में डीएम पवन अग्रवाल (DM Pawan Aggarwal) द्वारा निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण ग्राम महरिया में सरकारी योजनाओं के लिए भूमि व गौशाला का किया गया। इस निरीक्षण के दौरान सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर डीएम ने नाराज़गी भी जताई और कब्जेधारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये। इसके अलावा गौशाला में निरीक्षण के दौरान गायों को ठंड से बचाव, चारा, पानी, जैविक खाद इत्यादि को लेकर जानकारी ली और कमियों को लेकर दिशा निर्देश भी दिया। वहीं मीडिया से बात करते हुए इस निरीक्षण के दौरान बताया कि इस गौशाला में लगभग एक सौ नब्बे गोवंश है और इनके हरे चारे पानी की व्यवस्था, साफ सफाई इत्यादि को लेकर निर्देशित किया गया है। इसके अलावा जमीनों के निरीक्षण को लेकर भी डीएम ने दी जानकारी।