डीएम पवन अग्रवाल व एसपी प्राची सिंह ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

0
84

Siddharthnagar: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सिद्धार्थनगर जिले से लगी इंडोनेपाल सीमा में विशेष निगरानी की जा रही है। यह निगरानी आयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आगमन को लेकर की जा रही है। इसी के तहत आज डीएम पवन अग्रवाल (DM Pawan Aggarwal) व एसपी प्राची सिंह लगातार बॉर्डर पर निर्देश देते नजर आ रहे है। इसी क्रम में आज डीएम व एसपी खुनुवां बार्डर पहुचे और एसएसबी व पुलिस के जवानों से मिलकर विशेष सतर्क रहने के निर्देश दिए।

इस दौरान जब हमने दोनों अधिकारियों से बात की तो डीएम पवन अग्रवाल (DM Pawan Aggarwal) ने बताया कि बॉर्डर पर सदैव सतर्कता बरती जाती है, लेकिन अभी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की वजह को लेकर विशेष निगरानी बरती जा रही है। नेपाल से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन चेकिंग की जा रही है। सभी संदिग्ध व्यक्तियों पर खास निगरानी की जा रही है। चूकि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या में आगमन है, इसीलिए लगातार हम लोग चेकिंग अभियान पर नजर बनाए हुए है और खूद भी पहुचकर जायजा ले रहे है।