सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर डीएम ने अर्पित किया श्रद्धासुमन

जिलाधिकरी ने कलेक्ट्रेट के अधिकारियों/कर्मचारियों को दिलायी 'राष्ट्रीय एकता दिवस' की शपथ।

0
23
Sardar Vallabhbhai Patel

Kaushambi News: राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया तथा राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ-मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूॅं, जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारीगण डॉ0 विश्राम एवं अरूण कुमार गोंड़ सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों ने भी माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने सरस हॉल तथा सभी उप जिलाधिकारीगणों ने अपने-अपने तहसील में सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया तथा अधिकारियों/कर्मचारियों को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की शपथ दिलाई जनपद के माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयां में रन-फॉर-यूनिटी, राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ तथा निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि आयोजित कर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया इस अवसर पर पीआरडी जवानों द्वारा मार्च पॉस्ट निकाला गया।