डीसीएम श्रीराम यूनिट हरियावा के पेराई सत्र का DM ने फीता काटकर किया शुभारंभ

हरदोई पुलिस अधीक्षक सहित मिल के अधिकारी व कर्मचारी रहे मौजूद।

0
33

उत्तर प्रदेश: हरदोई जनपद (Hardoi) के हरियावां में डीसीएम श्रीराम यूनिट हरियावां (DCM Shriram Unit Hariyawa) का जिला अधिकारी मंगला प्रसाद ने पेराई सत्र 2023-24 का फीता काटकर शुभारंभ किया। आज डीसीएम श्रीराम शुगर मिल हरियावां (DCM Shriram Unit Hariyawa) का जिलाधिकारी मंगला प्रसाद व पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ फीता काटकर नए सत्र का उद्घाटन किया और किसानों के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं हरियावां चीनी मिल यूनिट के जीएम प्रदीप त्यागी ने बताया हमारा लक्ष्य चीनी मिल में किसानों का अधिक से अधिक गन्ना पेराई किसानों के आय दोगुनी करना है। साथ ही यह भी बताया कि हमारे चीनी मिल के क्षेत्र दो किसानों ने गन्ना उपज के क्षेत्र में प्रदेश में प्रथम व तीसरा स्थान प्राप्त किया है। भविष्य में हमारे क्षेत्र के किसान गन्ना उत्पादन में पाँच देश में प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे। यह हमारे लिए व किसानों के लिए गौरव की बात है। साथ ही किसानों के होने वाले समस्याओं का हर तरीके से समाधान किया जाएगा। पेराई सत्र 2023-24 के शुभारंभ के कार्यक्रम में हरदोई पुलिस अधीक्षक सहित मिल के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।