कौशाम्बी: जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) जनजागरूकता वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह जनजागरूकता वैन जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में जाकर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) के उद्देश्य, फसल बीमा से लाभ, फसलवार बीमित राशि एवं कृषक देय प्रीमियम राशि आदि के प्रति जागरूक करेंगी। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक सतेन्द्र तिवारी, जिला कृषि अधिकारी मनोज गौतम, बीमा कम्पनी के जिला प्रबन्धक संतोष राय एवं जिला समन्वय बृजेश यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।