उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को बिना पहचान पत्र वालों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। कोरोना से सभी को सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने यह पहल चलाई है। जहां स्टेशनों के बाहर, मंदिरों के बाहर भिक्षा लेने वाले, बेसहारा घूमने वाले लोग, दूरदराज के क्षेत्रों से शहर पहुंचे मजदूरों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है।
जिला इम्यूनाइजेशन (District Immunization) के नोडल अधिकारी एमके सिंह (MK Singh) ने कहा कि, शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पाने के लिए आज से यह अभियान चलाई गई है। स्वास्थ्य विभाग लोगों के टीकाकरण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सभी को टीका लगाने तथा कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए आज सुबह 10 बजे से डॉक्टरों को एक टीम मनकामनेश्वर मंदिर पहुंची है।
जहां बिना पहचान पत्र वालों का भी टीकाकरण किया जा रहा है, क्योंकि वहा पर मौजूद अधिकतर लोगों के पास कोई पहचान पत्र उपलब्ध नहीं होगा तो रिकॉर्ड के लिए लोगों का नाम, तथा जिनके पास फोन होंगा उनका मोबाइल नंबर और निवास का पता नोट किया जा रहा है। ऐसे में कई इलाकों को चिन्हित किया गया है। जहां स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम पहुंचकर वहा के लोगों का टीकाकरण करेंगी। लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भी दिव्यांग लोगों का निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। एसीएमओ एपी सिंह ने कहा कि, स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम लगभग दोपहर 12 बजे के आसपास अस्पताल पहुंची है। जहां दिव्यांगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। यह प्रक्रिया शाम तक जारी रहेगी।