दिव्य-महाकुम्भ 2025: प्रयागराज रोडवेज में 6 नई बसे शामिल

0
59
Divya-Mahakumbh 2025 6 new buses in prayagraj

दिव्य-महाकुम्भ 2025: संगम नगरी प्रयागराज में 2025 में होने वाले दिव्य-महाकुंभ (Divya-Mahakumbh 2025) को सफल बनाने के लिए प्रयागराज परिवहन निगम ने भी कमर कस ली है। होने वाले महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को आने-जाने में परेशानी न हो, इसके लिए प्रयागराज परिवहन निगम ने महाकुंभ से पहले दो हजार नई बसों को खरीदने की योजना बनाई है। योगी सरकार प्रयागराज में होने वाले दिव्य-महाकुम्भ का आयोजन 2019 में आयोजित हुए अर्द्ध-कुम्भ मेले से भी भव्य तरीके से करने की तैयारी कर रही है।

आवश्यकतानुसार वितरित होगी बस

इसी तैयारी के चलते शनिवार को प्रयागराज रोडवेज बेड़े में एक बार फिर 6 नई बसे शामिल हुई है। इससे पहले भी 6 बसों की खेप मिल चुकी है। महाकुंभ-2025 (Divya-Mahakumbh 2025) के दौरान चलने वाली 8000 रोडवेज बसें में दो हजार नई बसें शामिल होंगी। जिसमें 2000 नई बसों में से सौ बसें स्थायी रूप से प्रयागराज को मिलेंगी। जबकि अन्य बसों का वितरण यूपी के सभी 75 जिलों में आवश्यकतानुसार होंगी। मौजूदा समय में प्रयागराज में बसों की संख्या 566 हो गई है।

75 जिलों से संगम नगरी

इस समय महाकुंभ-2025 (Divya-Mahakumbh 2025) को लेकर प्रयागराज परिवहन निगम अपनी तैयारी शुरू कर चुका है। उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों से संगम नगरी में लगने वाले दिव्य-महाकुंभ के लिये बसे चलेंगी। इसके अलावा मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली,उत्तराखंड भी महाकुंभ-2025 के दौरान रोडवेज बस सुविधा से जुड़ेगा ।

40 करोड़ श्रद्धालुओ पहुंचने का अनुमान

2025 में लगने वाले मेले के क्षेत्रफल में भी करीब 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। प्रदेश की सरकार का अनुमान है कि महाकुंभ-2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 40 करोड़ के आसपास पहुंच सकती है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश अनुसार ही महाकुंभ से पहले नई बसों को खरीदने की योजना बनाई गई है। मुख्यमंत्री के आदेशनुसार ही योजनाबद्ध तरीके से नई बसों को फ्लीट में शामिल किया जाएगा।

प्रबंध निदेशक परिवहन निगम संजय कुमार ने बताया कि योगी सरकार के आदेशनुसार बसों की खरीद को लेकर विभाग ने जो लक्ष्य तय किया है, उसके अनुसार मार्च 2023 तक 1575 बसों खरीदने पर 12 सौ बसें फ्लीट में शामिल हो जाएंगी। जबकि बाकि बसें अप्रैल-मई में फ्लीट में शामिल होंगी।

6800 करोड़ की योजना

गौरतलब है कि संगम नगरी में लगने वाले महाकुंभ-2025 के लिए सरकार ने 6800 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है। दिव्य-महाकुम्भ मेला 3700 हेक्टेयर क्षेत्र में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। 2019 में हुए अर्द्ध-कुम्भ के लिए 4200 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।