कौशाम्बी में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई जिला योजना की बैठक

जिलाध्यक्ष ने रखा तैयारियों को लेकर लेखा जोखा

0
134
Kaushambi

Kaushambi: भारत देश को सही रूप में भारत बनाने वाले देश के अमर शहीदों को आज पूरा भारत सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए अपनी कृतज्ञता प्रकट कर रहा है। मेरी माटी, मेरा देश का कार्यक्रम पूरे देश में अपने देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देने का एक बड़ा अवसर है। जो प्रत्येक गांव से निकाल कर देश की राजधानी तक शहीदों को याद करने का मौका देता है। उक्त बातें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने जिला योजना की बैठक में कार्यक्रमों को रखते हुए कहीं।

इस मौके पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी (Narendra Modi) के नेतृत्व में देशभर में मनाया जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव में हम सभी 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा एवं तिरंगा यात्रा जिले में सफलतापूर्वक संपन्न कराई है। मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत 8 सितंबर से 13 सितंबर तक कार्यक्रम होने हैं जो की ग्राम सभा वार्डो में रहेंगे इसके साथ 3 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक ब्लॉक एवं नगर स्तर तक मेरा माटी मेरा देश के कार्यक्रम संपन्न होंगे। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जिला स्तर से लेकर ग्राम सभा स्तर के जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को लगाया जाएगा। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता की जान से मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम में जुड़ जाए क्योंकि यह कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री से सीधे जुड़ा हुआ है।

जिला अध्यक्ष जी ने कार्यक्रम में एनसीसी, स्काउट, युवा, महिला, किसान, व्यापारी अधिवक्ता शिक्षक जैसे अलग-अलग वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित कराए जाने की बात भी कही। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहीदों का सम्मान करने के लिए अमृत कलश निकल जाएगा। इन कलशो को प्रदेश में भेजना होगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से धर्मराज मौर्य, अजय पांडे, अरविंद द्विवेदी, दिनेश पांडे, जय प्रकाश विश्वकर्मा, वेद प्रकाश सत्यार्थी, नितिन पासी, दीपचंद्, कमल कुशवाहा, राकेश पाण्डेय, भोला यादव, वीरेन्द्र फौजी, प्रशांत केशरी, रिंकू मौर्य, नीरज मोदनवाल, ओम नारायण शुक्ला, महेश लोधी, दिलीप अग्रहरी, ब्रह्म प्रकाश त्रिपाठी, बबलू श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।