बाँदा: उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले में हुई भरी ओलावृष्टि से किसानो की फसलों का बहुत नुकसान हुआ है। किसानो ने ज्ञापन देकर सहायता की गुहार सरकार से लगायी थी। इसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सुनील सिंह पटेल (Sunil Singh Patel) ने तहसील बबेरू अंतर्गत ग्राम इंगुवा, मऊ, अरमार, पिण्डारन, भभुवा, जलालपुर, काजीटोला, शमसद्दीनपुर, अधांव तथा औगासी में हुई भीषण बारिश व ओला वृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल (Sunil Singh Patel) ने नायब तहसीलदार बबेरू को ले जाकर निरीक्षण किया। मौके पर अधिकारियों ने यह पाया कि कृषकों को कहीं-कहीं पर 100 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। कृषकों को हुये भारी नुकसान की भरपाई हेतु श्री सुनील सिंह पटेल ने सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों से किसानों की सूची तैयार करवाते हुये किसानों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। बताते चलें कि बीते दिनों बबेरू व नरैनी तहसील में भारी बरसात व ओला वृष्टि हुई है, जिस कारण से ज्यादातर किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जिसको दृष्टिगत रखते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सुनील सिंह पटेल (Sunil Singh Patel) ने एक सकारात्मक शुरुआत करते हुये किसानों के हित में कार्य किया है जोकि सराहनीय है।
इस मौके पर क्षेत्रीय किसानों के साथ-साथ पूर्व मण्डल अध्यक्ष मर्का सोहन सिंह, जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो देवानंद द्विवेदी, पूर्व मं0 अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, योगेन्द्र सिंह पू0 प्रांतीय परिषद सदस्य, राजू सिंह, ललक सिंह पूर्व प्रधान मऊ, राजू वर्मा प्रधान मऊ तथा क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो भी उपस्थित रहे।