हरदोई: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी हरदोई मंगला प्रसाद सिंह (Mangala Prasad Singh) निरीक्षण के लिए शाहाबाद कस्बे में गए थे। इस दौरान मंडी समिति के पास नाले में गंदगी को देखकर जिलाधिकारी हरदोई मंगला प्रसाद सिंह (Mangala Prasad Singh) का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। नाले में गंदगी को देखकर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी शाहाबाद पूनम भास्कर से बोला कि आवास मंडी में होने के बावजूद भी गंदगी का अंबार क्षेत्र में लगा हुआ है। जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ईओ व चैयरमैन को इसी नाले में खड़ा करके डुबो देना चाहिए। इस दौरान नगरपालिका लेखाकार के जबाब से असंतुष्ट होकर एसडीएम (Mangala Prasad Singh) से ईओ आर.आर.अम्बेश की अनुपस्थित पर नोटिस जारी कर जाँच के निर्देश दिए। वही डीएम ने कस्बे में अव्यवस्था व गंदगी को देखते हुए मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम स्थल को निरस्त करते हुए उधरनपुर में कार्यक्रम स्थल को चयनित किया। कस्बे में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित होने से पालिका प्रशासन के ढकोसले विकास की परते खुल गई।
उधरनपुर में सीएम योगी का कार्यक्रम स्थल प्रस्तावित होने पर ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए डीएम ने शाहाबाद कस्बे में कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण किया। कार्यक्रम के हिसाब से व्यवस्थाएं उचित नही पाई गई, जिस वजह से कस्बे में कार्यक्रम को निरस्त करते हुए उधरनपुर में कार्यक्रम स्थल चिन्हित किया गया। उन्होंने बताया कि डीएम एवं संगठन के जिलाध्यक्ष निरिक्षण के दौरान थे। सीएम योगी के हेलीपेड व मंडी में विराट व भयंकर गंदगी देखकर डीएम साहब ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए यहाँ तक कह डाला कि ईओ और चैयरमेन को नाले में डुबो दो। यदि सफाई नही करा पा रहे हैं। उन्होंने कहा मुझे तो आश्चर्य हो रहा है कि 27 वर्षों से चेयरमैन हैं, इसके बाद उन्होंने कहा सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री उधरनपुर की पावन धरती पर पधारेंगे। उन जैसे छोटे कार्यकर्ता के लिए सौभाग्य होगा, दूसरी बात यह है कि जिलाधिकारी ने उधरनपुर की फिल्ड देखते हुए बड़ी प्रशंसा की। यह 27 वर्षों एवं ढाई वर्ष के विकास की तुलना खुद करता है। सीएम के उधरनपुर पधारने के लिए उधरनपुर का हर एक व्यक्ति बहुत सौभाग्यशाली होगा।