कौशाम्बी: जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश कुमार राय (District Election Officer Mr. Rajesh Kumar Rai) ने पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत विधानसभा चायल के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों-कस्तूरबा गॉधी कन्या इंटर कॉलेज भरवारी, नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी, उच्च प्राथमिक विद्यालय रोही, प्राथमिक विद्यालय पल्हाना उपरहार, महगॉव इंटर कॉलेज, उच्च प्राथमिक विद्यालय कसिया पूर्व तथा प्राथमिक विद्यालय कसिया पूर्व का भ्रमण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश कुमार राय (District Election Officer Mr. Rajesh Kumar Rai) ने आवश्यक मूलभूत सुविधाओं-पेयजल, शौचालय, बिजली एवं रैम्प आदि वस्तुस्थिति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को बूथ कक्ष में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सहित आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने मतदान केन्द्रों पर पेयजल की व्यवस्था एवं शौचालयों की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने उप जिलाधिकारी को बूथों पर प्रारूप के अनुसार आवश्यक जानकारी अिंंकत कराने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय पल्हाना उपरहार में मिड्-डे-मील की गुणवत्ता ठीक न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए प्रधानाध्यापिका को निर्देशित किया कि बच्चों को मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान किया जाय। भ्रमण के दौरान उप जिलाधिकारी श्री योगेश कुमार गौंड एवं क्षेत्राधिकारी श्री मनोज कुमार सिंह रघुवंशी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।