कौशांबी: आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित संचालन के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय (District Election Officer Rajesh Kumar Rai) द्वारा उदयन सभागार में नामित प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी नामित प्रभारी पदाधिकारियों से मुलाकात की। सहायक प्रभारी अधिकारियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सौंपे गए उत्तरदायित्वों एवं कार्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुरक्षित ढंग से चुनाव सम्पन्न करायें तथा किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने (District Election Officer Rajesh Kumar Rai) सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट एवं माइक्रो ऑब्जर्वर नामित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधी सभी टेंडर समय पर किए जाएं तथा आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने एआरटीओ को आवश्यकतानुसार वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को 15 फरवरी 2024 तक सभी बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं/संचालन सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा. रवि किशोर त्रिवेदी ने बताया कि मतदान कार्मिकों की फीडिंग का कार्य लगभग 99 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, शेष कार्मिकों की फीडिंग का कार्य आज पूर्ण हो जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा. रवि किशोर त्रिवेदी, अपर जिलाधिकारी गण अरुण कुमार गोंड एवं प्रबुद्ध सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 रवि किशोर त्रिवेदी को मतदान/मतगणना कार्मिक/माइक्रो आब्जर्वर/जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट/व्यवस्था का प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। इसी प्रकार अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग हरवंश सिंह को ईवीएम व्यवस्था का प्रभारी तथा उप जिलाधिकारी राहुल देव भट्ट को यातायात व्यवस्था/सेक्टर/रूटचार्ट का प्रभारी नामित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी एवं जिला विकास अधिकारी श्री विजय कुमार सामान्य प्रशिक्षण/ईवीएम प्रशिक्षण एवं व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी चकबंदी राजकुमार निर्वाचन सामग्री/स्टेशनरी सामग्री व्यवस्था के प्रभारी एवं अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रबुद्ध हैं सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा शामिल थे।
आदर्श आचार संहिता एवं एमसीसी उल्लंघन का प्रभारी पदाधिकारी नामित किया गया है। वरिष्ठ कोषाधिकारी विनय कुमार प्रजापति को निर्वाचन व्यय लेखा का प्रभारी तथा अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी हरवंश सिंह को प्रेक्षक व्यवस्था का प्रभारी तथा अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार गोंड तथा अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा को प्रभारी नामित किया गया है। कानून एवं व्यवस्था सुरक्षा योजन। अधिशाषी अभियन्ता जल निगम जयपाल सिंह एवं बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी श्री राजकुमार को मतपत्र व्यवस्था का प्रभारी अधिकारी तथा जिला सूचना अधिकारी रवि कुमार जयसवाल को मीडिया एवं पेड न्यूज एमसीएमसी का प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार यादव को आईटी कंप्यूटरीकरण प्रणाली का प्रभारी तथा मुख्य विकास अधिकारी को स्वीप का प्रभारी तथा अधिशाषी अभियंता सिंचाई जगदीश लाल तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता को हेल्प लाइन/शिकायत का प्रभारी नामित किया गया है।
निवारण नियंत्रण कक्ष। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार यादव एसएमएस मॉनिटरिंग एवं संचार योजना/डैशबोर्ड के प्रभारी हैं तथा बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी राजकुमार डाक मतपत्र व्यवस्था के प्रभारी हैं तथा उप जिलाधिकारी राहुल देव भट्ट तथा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह प्रभारी हैं। चुनाव योजना पुस्तिका जिला चुनाव प्रबंधन। योजना एवं सांख्यिकी सूचना के प्रभारी अधिकारी नामित किये गये हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुष्पेन्द्र कुमार को चिकित्सा व्यवस्था का प्रभारी, उप रोजगार आयुक्त श्री मनोज कुमार वर्मा एवं जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी को वीडियोग्राफी व्यवस्था का प्रभारी तथा जिला विकास अधिकारी विजय कुमार को वीडियोग्राफी व्यवस्था का प्रभारी नामित किया गया है। वेब कास्टिंग एवं सीसीटीवी कैमरा व्यवस्था के प्रभारी नामित किये गये। पीडी डीआरडीए मनोज कुमार वर्मा एवं जिला विकास अधिकारी विजय कुमार बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित कराने के प्रभारी तथा अपर जिलाधिकारी श्री अरूण कुमार गोंड एवं अपर पुलिस अधीक्षक।
अशोक कुमार वर्मा को वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के चिन्हीकरण का प्रभारी तथा जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विकास वर्मा को दिव्यांगजन का प्रभारी नामित किया गया है। संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप जिलाधिकारी/(निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) को मतदाता सूची एवं जिला विकास की कार्यशील प्रतियां तैयार करने के लिए प्रभारी नामित किया गया है।
अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 हरवंश सिंह व अधिशासी अभियंता विद्युत अंकित कुमार को टेन्ट, फर्नीचर, बैरीकेडिंग व प्रकाश व्यवस्था का प्रभारी तथा अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 हरवंश सिंह को स्ट्रॉग रूम व्यवस्था का प्रभारी एवं अधिशासी अभियंता सिंचाई जगदीश लाल को सी-विजिल का प्रभारी अधिकारी नामित किया गया हैं। असिस्टेन्ट कमिश्नर व्यापार कर योगेश बोहारे को टेलिविजन व्यवस्था का प्रभारी तथा जिलापूर्ति अधिकारी अमित कुमार तिवारी को खान-पान व्यवस्था का प्रभारी एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 निर्वाचक नामावली की सत्यापित प्रति जारी करने का प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है।