Gautam Buddha Nagar: अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) इकाई की जिला कमेटी के पदाधिकारीयों ने बड़ी संख्या में सर्वोत्तम बिल्डर के विरुद्ध रामगढ़ गांव में चल रहे धरना प्रदर्शन में पहुंचकर समर्थन दिया। गौरतलब है कि 23 नवंबर को सर्वोत्तम बिल्डर के व्यक्तियों ने किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की।
धरनारत किसानों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट कर दी गई, जिससे कई किसान घायल हो गए और पुलिस में दो किसानों के बीच का झगड़ा बनाकर किसानों पर ही 307 आईपीसी में एफआईआर दर्ज कर दी। इससे किसानों में रोष है। आज बड़ी संख्या में धरना स्थल पर किसानों ने सर्वोत्तम बिल्डर के विरुद्ध नारे लगाकर प्रदर्शन किया।
किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि अंसल को 2005 में 2500 एकड़ में टाउनशिप बनाने का लाइसेंस दिया था, जिसे अंसल बिल्डर कभी भी कार्य रूप नहीं दे सका। किसानों का असल बिल्डर के साथ 2013 में 10% आबादी प्लाट, 64 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजे का समझौता हुआ था, जिसका पालन भी अंसल बिल्डर ने नहीं किया। अब अंसल बिल्डर के प्रोजेक्ट को सर्वोत्तम बिल्डर ने खरीदा है तो उसकी लायबिलिटी भी सर्वोत्तम बिल्डर को पूरी करनी है अन्यथा किसानों को अपनी जमीन पर कब्जा नहीं देना चाहिए। नये अधिग्रहण कानून में भी किसानों के हक को अच्छी तरह परिभाषित किया गया हैं, जिनका बिल्डर सरासर उल्लंघन कर रहा है। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई वाजिब है।