ज़िला प्रशासन के ग्रेटर नोएडा में ज़हरीली हवा को रोकने के दावों की खुली पोल

0
36
Greater Noida

Greater Noida: पॉश सोसायटी और औद्योगिक इलाकों के साथ साथ ग्रामीणों के लिए भी जानलेवा बनता जा रहा है सूरजपुर इलाक़े के गुलिस्तानपुर गाँव का मुख्य मार्ग। पिछले 3 वर्ष से टूटी पड़ी है सिवालिक सोसायटी और सूरजपुर औद्योगिक इलाक़े को जोड़ने वाली मुख्य सड़क।

टूटी सड़क की वजह से पूरे दिन उड़ता है मिट्टी का गुब्बार, AQI बढ़ने से ग्रामीण, मजदूर और सोसायटी के रेजिडेंट्स की मुश्किलें बढ़ रही है। सड़क नहीं बनने और पानी का छिड़काव नहीं होने से साँस लेने में दिक़्क़त, आँखों में जलन और गले में हो रही ख़राश से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

दीपावली से पहले यूपी के सीएम ने टूटी सड़कों को बनाने का आदेश दिया था। सीएम के आदेश के बाद भी गुलिस्तानपुर गाँव का मार्ग ख़स्ताहाल है। सड़क बनवाने के लिए ग्रामीण कई बार अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके है। अब ग्रामीण आंदोलन की तैयारी कर रहे है।