खरखौदा क्षेत्र के बिजौली गांव में शनिवार रात उज्जवल नामक युवक की हत्या कर दी गयी थी, जिससे गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया था। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को मोर्चरी भिजवाकर इस मामले की तफ्तीश में लग गयी। अब इस मामले में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि एक और आरोपी अभी फरार है। पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है।
ये था पूरा मामला
आपको बता दे की शनिवार रात को बिजौली गांव निवासी उज्जवल उर्फ़ पप्पू की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गयी थी। मृतक उज्जवल कुछ महीने पहले ही दीपक त्यागी हत्याकांड में जमानत पर छूटकर आया था। इस पर कयास लगाए जा रहे थी की शायद दीपक पक्ष के लोगो ने ही बदला लेने के उद्देश्य से उज्जवल की निर्मम तरीके से हत्या कर दी होगी। इस मामले में मृतक के पिता शिबू शर्मा ने गांव के ही शगुन, काली और बल्ली के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कराया था। मामले की संगीनता को देखकर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।
मामले में पुलिस ने दो पकडे, एक फरार
पुलिस ने इस पूरे मामले में नामजद दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। तीसरे फरार आरोपी को पुलिस तलाश रही है। सामने आया है की उज्जवल की हत्या उसके ही तीन दोस्तो ने की थी । पुलिस ने पकडे गए शगुन और काली से सख्ती से पूछताछ की, जिसमे दोनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। इस मामले में एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि उज्जवल की हत्या आपसी विवाद में हुई है और दीपक त्यागी प्रकरण से इस मामले का कोई लेनादेना नहीं है।
विवाद होने पर की उज्जवल की हत्या
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया की उज्जवल की गांव के ही शगुन, बल्ली और काली से दोस्ती थी। शनिवार शाम भी वह उन्ही से मिलने घर से निकला लेकिन आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो जाने पर उन्होंने चाकू से उज्जवल का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने उज्जवल के दो दोस्तों शगुन और काली को हिरासत में ले लिया है, हालाँकि फरार बल्ली की पुलिस तलाश में लगी हुई है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।