कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) ने 2020 में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी के साथ ‘दिल बेचारा’ से निर्देशन की शुरुआत की। यह फिल्म सुशांत की आखिरी फिल्म साबित हुई क्योंकि 14 जून, 2020 को रिलीज होने से पहले वह अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। अब, एक साक्षात्कार में, मुकेश ने सुशांत को अपना ‘सबसे अच्छा दोस्त’ बताया और खुलासा किया कि वह ‘दिल बेचारा’ के गाने नहीं सुन सकते क्योंकि उनसे जुड़ी हैं यादें।
मुकेश (Mukesh Chhabra) ने कहा कि उन्हें सुशांत की स्थिति के बारे में पता नहीं था और उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सुशांत के संघर्षों का अंदाज़ा होता तो उन्होंने दिवंगत अभिनेता से इस बारे में बात की होती। मुकेश ने कहा, ‘यह महामारी के दौरान था। अगर मुझे पता होता कि वह किस दौर से गुजर रहा है, तो मैं जाकर उससे बात करता। हम अक्सर मिलते रहते थे। उनकी पहली फिल्म से लेकर आखिरी फिल्म तक हमारा रिश्ता मजबूत रहा।’
उन्होंने अपने प्रोजेक्ट्स के लिए सुशांत के दृढ़ संकल्प की सराहना की, लेकिन साथ ही उन्हें ‘अतिसंवेदनशील व्यक्ति’ कहते हुए कहा, ‘वह बहुत आसानी से प्रभावित हो जाते थे। वह लोगों से बहुत जल्दी परेशान हो जाते थे। अगर वह अपने बारे में कोई नकारात्मक लेख पढ़ता तो वह बहुत परेशान हो जाता। वह अति संवेदनशील व्यक्ति थे, हम सभी हैं।’
कुछ समय पहले, मुकेश (Mukesh Chhabra) ने सुशांत के कथित ‘अहंकार’ को लेकर ‘गलतफहमियों’ को संबोधित किया था। एक पुराने इंटरव्यू में मुकेश ने कहा था, ‘सुशांत ने सिर्फ ‘पानी’ की वजह से कई फिल्मों को ना कहा था। लोगों ने मान लिया कि उनके नए-नए स्टारडम के कारण उनमें अहंकार पैदा हो गया है। लेकिन वह वास्तव में फिल्म को लेकर खुश और उत्साहित थे।’