पंजाब: ताजा मामला संगरूर जिले के धुरी शहर (Dhuri) का है, जहाँ पर एक गरीब परिवार पर मुशिकलों का पहाड़ टूट पड़ा है। बीते दिनों रुक रुक कर हुई बारिश ने इस गरीब परिवार की दोनो छत्ते उनके सिर से छीन ली है।
मामला धुरी (Dhuri) की 10 नंबर वार्ड गांधी बस्ती का है, जहाँ पर यह परिवार रहता है। पिछले दिनों हुई बरसात के कारण इस परिवार की ऊपर वाली छत गिर ग,ई जिसके कारण नीचे वाली छत भी गिर गई। जिसके कारण उनके घर का सारा सामान टूट गया और अब हालत ये है कि सोने के लिए भी जगह नहीं है। उनके पास सोने के लिए वो धुरी की धर्मशाला में जाते है और खाना बनाने के लिए पैसा नही है क्योंकि घरों में काम करके इतना पैसा नही कमा पाते के दो वक्त की रोटी खा सके। यानी एक वक्त की रोटी वो मुश्किल से बना पाते है, छत तो कहां से डलवा लेंगे। अब वो सरकार से गुहार लगा रहे है कि उनकी मदद की जाए और उनकी छत डलवाई जाए।
प्रधान तरसेम रिंकू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये मेरे वार्ड का बहुत ही गरीब परिवार है और अपना गुजारा बहुत ही मुश्किल से कर पाते है। इसलिए मैं अपनी तरफ से सरकार से गुजारिश करता हूँ कि वो इनकी छत बनवा कर और जो भी वित्त सहायता है वो करे।