शिवली कानपुर देहात में धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम स्थगित

0
62

शिवली कानपुर देहात: महीना भर से चल रही हनुमान कथा की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम के एक दिन पूर्व एसडीएम मैथा ने कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक संवेदनशीलता को देखते हुए अग्रिम आदेशों तक कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम विराम भी दिया जा चुका था लेकिन कार्यक्रम स्थगित होते ही आयोजकों व कार्यकर्ताओं को जोर का झटका लगा है। कार्यक्रम स्थगित को लेकर आयोजक व एएसपी एव आश्रम के महंत ने घण्टो आपस मे वार्तालाप किया।

मैथा तहसील क्षेत्र के रंजीतपुर आश्रम पवन तनय में प्रस्तावित हनुमान कथा बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री जी (Dhirendra Shastri) द्वारा 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक होनी थी लेकिन उपजिलाधिकारी मैथा जितेन्द्र कटियार ने प्रदेश की वर्तमान कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक संवेदनशीलता, उत्तर प्रदेश में धारा-144 दण्ड प्रक्रिया सहिता प्रभावी होने तथा जन सामान्य की सुरक्षा तथा पुलिस बल की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुये अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया है। स्थिति अनुकूल होने पर हनुमन्त कथा आयोजन के सम्बन्ध में अनुमति देने हेतु पुर्नविचार किया जायेगा। इस सम्बन्ध में मैथा तहसील कार्यालय पत्र सं0-1777 / एस0टी0- का०दे० / 2023 दिनांक 05.04.2023 के द्वारा पूर्व में निर्गत सशर्त अनुमति एतद्द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्यक्रम स्थगित के आदेश दे दिये गए है।

स्थगित पत्र सोसल मीडिया में वायरल होते ही आयोजको व कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गयी। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे व आयोजक सुनील शुक्ला व अवनीश दीक्षित एव आश्रम के महंत गोपाल दास आपस मे एकांत में बैठकर कर करीब 1 घण्टे तक वार्तालाप किया। वार्तालाप के दौरान किसी भी व्यक्ति का नज़दीक जाने का प्रवेश नही था। लोगो मे चर्चा यह भी चल रही है कि आयोजक कथा स्थगित नही करेंगे। कार्यक्रम बिना परमिशन के भी करा सकते है लेकिन चर्चाओं की पुष्टि आज समाचार पत्र नही करता है। एसडीएम जितेन्द्र कटियार ने बताया है कि फिलहाल के लिए कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।