26 नवंबर को न्यूयॉर्क-दिल्ली (New York-Delhi) की जिस प्लेन में एक महिला के ऊपर यात्री ने पेशाब की थी। उस फ्लाइट के पायलट को डीजीसीए (DGCA) ने सस्पेंड कर दिया है। इस पायलट को 3 महीने के लिए सस्पेंड किया गया है। डीजीसीए ने नियमों के अनुसार, अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रहने के लिए एयर इंडिया (Air India) के एक पायलट के निलंबन को रद्द करने की निवेदन को खारिज कर दिया है।
बता दें कि, इससे पहले जनवरी में खबर आई थी कि एयर इंडिया की न्यूयार्क-दिल्ली की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शख्स पर उसकी कंपनी ने बड़ी कार्रवाई की। आरोपी बहुराष्ट्रीय कंपनी में वेल्स फारगो में काम करता था। उसकी कंपनी ने उसे काम से निकाल दिया। कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए बताया था कि इस घटना का उन्हें खेद है।
इस मामले की जाँच DGCA भी कर रही थी। वो जानना चाहती थी कि, इस मामले में किसकी क्या गलती थी। क्या उन्होंने महिला को दूसरी सीट देने से मना किया? इसके साथ ही कई अन्य चीजों को लेकर भी पुलिस और DGCA जाँच कर रही थी।
इस मामले में प्रोफेशनल लापरवाही है या क्रिमिनल लापरवाही है, इन दोनों पहलू पर जाँच की जा रही थी। इसके साथ ही उस यात्रा के दौरान प्लेन के पायलेट समेत कुछ और लोगों को भी सम्मन दिया गया था।
हालही में सामने आई खबरों के मुताबिक, डीजीसीए ने ये भी कहा था कि 26 नवंबर 2022 को फ्लाइट में हुई शर्मनाक घटना पर एयर इंडिया ने पर्दा डालने की कोशिश की थी। डीजीसीए प्रमुख अरुण कुमार ने कहा था कि, ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी। एयर इंडिया ने इस घटना पर फौरन कोई कार्रवाई करने के बजाय इस पर पर्दा डालने की कोशिश की और कथित तौर पर एयर इंडिया के चालक दल ने बुजुर्ग पीड़िता से घटना के लिए माफी मांगी और उन्हें मुआवजे की पेशकश की।