देवास: जल संकट ना आए, इसलिए जलस्रोत को संवारने में जूटे रहवासी

इसके तहत ऐसे जलस्रोतो का जीणोद्धार नवीनीकरण किया जा रहा है जो वर्तमान में अनुपयोगी हो चुके हैं।

0
11

Dewas News: एमपी के देवास पर्यावरण दिवस पर शुरू हुए जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत खातेगांव विधानसभा के सभी नगरी निकायों व ग्रामीण क्षेत्र में जल स्रोत एवं नदी तालाब कुओ बावडीयो व अन्य जल स्रोत के संरक्षण व इनके पुनर्जीवन के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत ऐसे जलस्रोतो का जीणोद्धार नवीनीकरण किया जा रहा है जो वर्तमान में अनुपयोगी हो चुके हैं।

इसी के तहत नगर के वार्ड क्रमांक 6 मल्हारगंज स्थित प्राचीन बावड़ी पर विधायक आशीष शर्मा ने जल स्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए आरंभ जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अनोखी चौहान नगर परिषद अध्यक्ष गायत्री राधेश्याम जाट नगर परिषद उपाध्यक्ष संदीप धुत संजय शर्मा गोपाल राठौड़ उप यंत्री विवेक बेलिया इस दौरान मौजूद रहे।