देवास: पीपल्दा में गेहूं के खेत में लगी आग

0
62

मध्य प्रदेश: देवास जिले (Dewas) के ग्राम पीपलदा मैं जीवन पिता पहलाद पर्ते के तीन से चार एकड़ के खेत के कटे हुए गेहूं के खेत में इकट्ठे करे हुए थे। उनमें आज दोपहर में 3:00 बजे के आसपास अज्ञात कारण से आग लग गई, जिसमें सारे गेहूं जलकर राख हो गए। आग की सूचना मिलते ही भारतीय किसान संघ अध्यक्ष ओम प्रकाश टांडी ने तुरंत कन्नौद फायर ब्रिगेड को सूचना दी। ग्रामीण जनो एवं फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन जब तक सारे गेहूं जलकर राख हो गए। दौरान ग्राम पंचायत पीपल्दा के सरपंच सुरेश टांडी, मदन लाल चौहान, गणेश टांडी, मोहन चौहान, सचिन टांडी, नर्मदा प्रसाद, भूरे खान सहित अनेक ग्रामीण जनो ने आग बुझाने में मदद करी। शाम 6:00 के लगभग पटवारी ने मौके पर जाकर पंचनामा बनाया।