देवास: आबकारी विभाग ने होटल व ढाबों पर कार्यवाही कर 05 प्रकरण किये दर्ज

कार्यवाही में 03 गत्ते की पेटी में 85 पाव देशी प्लेन मदिरा तथा 06 बीयर जप्त की गई। जप्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य 6850 रूपए है।

0
47

Dewas News: मध्य प्रदेश के देवास जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर कलेक्‍टर ऋषव गुप्ता एवं सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग दल द्वारा वृत्‍त कन्नौद के कांटाफोड, बिजवाड़ एवं सतवास क्षेत्र के होटल/ढाबों और किराना दुकानों की सघन चेकिंग कर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में अवैध मदिरा जप्त कर कुल 03 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। कार्यवाही में 03 गत्ते की पेटी में 85 पाव देशी प्लेन मदिरा तथा 06 बीयर जप्त की गई। जप्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य 6850 रूपए है।

आबकारी विभाग दल द्वारा वृत्त देवास शहर में होटल, ढाबों पर सर्चिंग की गई जिसमें 35 लीटर हाथ भट्टी एवं 400 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। कार्यवाही में 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए, जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 47 हजार रूपए है।

कार्यवाही में राजकुमारी मंडलोई, प्रेम यादव, राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया, किशोर सिसोदिया, कैलाश जामोद, आरक्षक शंकरलाल परते, निहाल खत्री शामिल थे। जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।