रामपुर के ऐतिहासिक शिव मंदिर पर लगा भक्तों का ताता

0
156
Rampur

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर (Rampur) में नवाबी दौर से ही धार्मिक सौहार्द की पहचान के रूप में जाना जाने वाला ऐतिहासिक भमरौआ शिव मंदिर है, जिसे नवाब कल्बे अली खान के द्वारा सन 1822 ईसवी में बनवाया गया था। अब श्रवण मास का तीसरा सोमवार है इसलिए यहाँ पर शिव भक्तों की भारी भीड़ जुटी है। प्रशासन की ओर से पुलिस की माकूल व्यवस्था की गई है वही आसपास में पूजा अर्चना के साथ ही मेला भी लगा है।

जनपद रामपुर (Rampur) के ऐतिहासिक भमरौआ शिवमंदिर मे सावन माह के तीसरे सोमवार पर शिव भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने यहाँ पहुंचने के बाद शिवलिंग का जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना की चार डाक कावड़ भी पहुंच चुकी है। सुरक्षा की दृष्टिगत पुलिस बल के भी माकूल इंतेजामात किए गये। गांव मे भव्य मेला भी जारी है। मंदिर में जलाभिषेक करने आए जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी ने भोले बाबा को लेकर अपनी आस्था प्रकट की है तो वही कई अन्य शिव भक्तों ने भी सावन माह के तीसरे सोमवार को लेकर खासा उत्साहित दिखाई दिए।