निर्माणाधीन खाटूश्याम दरबार, बैरी में सहयोग राशि देकर भक्तगण ले रहे है सदस्यता

आरती में सम्मलित होने वालो के कष्ट हो रहे दूर

0
192

शिवली कानपुर: जन जन की आस्था के प्रतीक बाबा खाटू श्याम (Khatushyam Darbar) का बैरी में प्रस्तावित मन्दिर के निर्माण कार्य जोरो से चल रहा है। बाबा के भक्त अपनी सामर्थ्य के अनुसार लगातार मन्दिर में सहयोग प्रदान कर रहे है। सुबह शाम बाबा के मंदिर में बाबा का भव्य श्रंगार व भजन-आरती की जाती है। जिसमे सैकड़ों की संख्या में भक्तगण पहुंच, आशीर्वाद प्राप्त कर, मनोकामनाएं पूर्ण होने की कामना कर रहे है ।

विकास खण्ड मैथा के ग्राम बैरी में श्री श्याम कृपा सेवा धर्म न्यास समिति द्वारा श्री सांवरा श्याम मंदिर निर्माणाधीन है। जिसमें सैकड़ों भक्त गण लगातार मंदिर के निर्माण कार्य में अपनी सामर्थ्य अनुसार आर्थिक सहयोग पहुंचा रहे है। साथ ही बाबा खाटू श्याम (Khatushyam Darbar) के भक्तों का हुजूम लगातार बढ़ता चला जा रहा है। बाबा के भक्त प्रतिदिन सुबह व शाम आरती के पहले बाबा खाटू श्याम (Khatushyam Darbar) का भव्य श्रृंगार कर, भजन कीर्तन व समय पर सैकड़ों अनुयायी पहुंचकर बाबा की आरती में सम्मिलित होकर उनके दर्शन कर मनोकामनाएं पूर्ण होने की कामना करते हैं। मंदिर के पुजारी राजेश त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन दिन निरंतर अखंड ज्योति प्रज्वलन व प्रतिदिन दिन निरंतर श्री श्याम का अखंड पाठ एवं प्रत्येक माह श्री श्याम संकीर्तन व भंडारा प्रसाद वितरण साथ ही प्रत्येक माह चिकित्सकों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य सेवाए श्री सांवरा श्याम मंदिर मन्दिर में निशुल्क सुविधा दी जा रही है। बाबा के भक्त लगातार 365 रुपये देकर 1 वर्ष की सदस्यता प्राप्त कर सहयोग राशि प्रदान कर रहे हैं।

दरबार के सेवक धर्मेंद्र उर्फ रामू बाबा ने बताया कि जो दरबार मे अखंड ज्योत प्रज्वलित है, वह खाटू श्याम मन्दिर राजस्थान से लाकर स्थापित की गई है। जिसके लोग दर्शन कर अपने जीवन को कृतार्थ कर रहे हैं। साथ ही बताया कि मंदिर में रोज आने वाले भक्तों को जिनके शारीरिक परेशानियां थी, उनको बाबा की कृपा से लाभ होना शुरू हो गया है। एक भक्त की आंखों की रोशनी चली गई थी। वह अपने बच्चे का हाथ पकड़ कर रोज मंदिर में आरती कराने आती थी लेकिन बाबा की कृपा से अब उनको अपने पुत्र का सहारा नहीं लेना पड़ता और बिना किसी का हाथ पकड़े मंदिर में रोज आरती कराने आती हैं।