Rampur: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) के गृह जनपद रामपुर (Rampur) पहुंचे, जहां पर उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और आजम खान पर तंज कसा। वही वह सपा, बसपा और कांग्रेस को प्राइवेट कंपनी कहने से भी नहीं चूके।
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) का उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले (Rampur) में आगमन हुआ, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय नेताओं से मुलाकात की और वही अधिकारियों के साथ भी सरकारी योजनाओं को जमीन स्तर तक पहुंचाने को लेकर मंत्रणा की है। तयशुदा कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नेताओं के द्वारा उनका जगह-जगह स्वागत भी हुआ।

डिप्टी सीएम मीडिया से रूबरू हुए जहां पर उन्होंने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा और आजम खान (Azam Khan) की इनकम टैक्स विभाग की जांच पर भी अपने ही चिर परिचित अंदाज में जवाब दिया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) जहाँ एक और महिला आरक्षण बिल को लेकर पीएम मोदी का गुणगान करते नजर आए तो वहीं उन्होंने सपा बसपा और कांग्रेस को एक प्राइवेट कंपनी बताने से भी गुरेज नहीं किया है।