कौशांबी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने कौशांबी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश के नगर निगम के चुनाव में, प्रदेश के निकाय चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन सदैव अच्छा रहा है, लेकिन इस बार सबसे बेहतर रहने वाला है। जनता ने जान लिया है ,मान लिया है कि सपा मतलब गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार। बसपा और कांग्रेस का कहीं अता पता नहीं है। इसमें भाजपा विकास बाकी दालों का साथ माने बर्बादी इसलिए भाजपा चुनने का काम किया है। मै जनता से अपील कर रहा हूँ और कार्यकर्ताओं का आवाहन कर रहा हूँ।
मुख्तार अंसारी की सजा पर बोले
मुख्तार अंसारी के 10 साल सजा और 500000 के जुर्माने के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि, “जो भी सजा हुई है, माननीय न्यायालय के आदेश का स्वागत करता हूँ, लेकिन ऐसे अपराधियों को यह सजा बहुत कम है।”
सांसद बृजभूषण पर मुकदमा दर्ज होने पर बोले
सांसद बृजभूषण पर मुकदमा दर्ज होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, “जो मुकदमा दर्ज होगा, कोर्ट कार्रवाई करेगी। जो विवेचक है, वह विवेचना करेंगे, जिस ने अपराध किया है उसे सजा भी मिलेगी।”
प्रियंका गांधी पहलवानों से मिली
प्रियंका गांधी जंतर मंतर पर पहलवानों से मिलने गई। इस सवाल पर उन्होंने (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) कहा कि, “मुद्दा विहीन काँग्रेस, सत्ता विहीन काँग्रेस। भविष्य के लिए उनके पास कोई नेता नहीं है। काँग्रेस अंधकार मैं डूबती जा रही है। जो कांग्रेस पार्टी कभी इस पूरे देश में शासन करती थी। अभी कुछ राज्यों तक सीमट कर रह गई है और आने वाले समय में जिन राज्यों में चुनाव होंगे वहाँ भी लोग काँग्रेस की विदाई की तैयारी करके रखे हुए हैं। लोकसभा में उत्तर प्रदेश से 80 और देश मे 400 पार, फिर से मोदी सरकार।