खबर बलिया से है, जहाँ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने अतीक, मुख्तार के खिलाफ हो रही कार्यवाही पर बयान देते हुए कहा कि बीजेपी ने 2017 में यूपी में भयमुक्त समाज का वादा किया था,और हर स्थिति में हम यूपी में कानून के राज को मेंटेन करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा के पास जनता के बीच जाने के लिए कोई काम ही नही है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि उन्होंने हमेशा गुंडो, लफंगों को अपना आशीर्वाद दिया है, और जनता ने सपा को पूरी तरह नकार दिया है। डिप्टी सीएम (Deputy CM Brajesh Pathak) ने दावा किया कि बीजेपी की नगर निकाय चुनाव में प्रचंड जीत होगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बलिया में चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे। बलिया के रामलीला मैदान में डिप्टी सीएम पाठक ने सभा की।बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में डिप्टी सीएम ने सभा की।
Comments are closed.