देवरिया: राजनाथ सिंह ने जनसभा को किया संबोधित, सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना

0
8

यूपी के देवरिया (Deoria) में अपनी पार्टी के नेता के लिए जनसभा को संबोधित करने पहुंचे देश की गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कहा 10 साल बाद यह लोग डायनासोर की तरह विलुप्त हों जायेंगे।

राजनाथ सिंह ने अपनी सरकार की जमकर की तारीख

देवरिया (Deoria) सभा क्षेत्र के गौरी बाजार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार शशांक मणि त्रिपाठी के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की अब तक जो देश में चार चरणों में चुनाव सम्पन्न हुआ है उसमें एन डी ए को जनता ने अपार समर्थन दिया है रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा कि जनता को आश्वासन मत दिजिए जनता की समस्याओं का समाधान करिए आज के राजनिति में कथनी और करनी से लोगों का विश्वास खत्म हो गया है भारत का कद दुनिया में ऊंचा हुआ है आज अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर भारत बोलता है तो लोग सुनते हैं 2027 आते आते आर्थिक विकास में विश्व में भारत तीसरे स्थान पर होगा दुनिया की भारत अर्थ शास्त्री बनना है भारत दुनिया का ताकतवर देश बन चूका है यदि कोई भारत को आंख दिखाने की कोशिश की तो उसका मुंह तोड़ जबाब देना है।

गृहमंत्री ने विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना

राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस 55 वर्षो तक देश में सत्ता सीन था उस समय देश धनवान क्यों नहीं बन पाया उसके सापेक्ष वर्तमान सरकार ने देश की प्रतिष्ठा बढ़ाई है विरोधी दलों ने जनता के भीतर गलत फयमी पैदा कर रहे हैं श्रीमती इंदिरा गांधी ने आपातकाल लागू किया था 356 धारा का प्रयोग कर देश की अनेकों सरकारों को बर्खास्त किया था कांग्रेस जनता की आंखों में धूल झोंक रही है आपात काल में मैं भी 18 महीने जेल में था आज देश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है । सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सायकिल का चैन उतर चूका है सायकिल समाप्त हो चुकी है अल्पसंख्यक समुदाय के बीच गलत फहमी पैदा की जा रही है जब की मेरी सरकार उनके लिए समान नागरिक संहिता लागू करने जा रही है इसके पहले देश आतंकवाद की बड़ी बड़ी घटनाएं होती थी कई बड़े बड़े अधिकारी शहीद हो गए इन घटनाओं को कांग्रेस बर्दास्त कर सकती है लेकिन मेरी जरूरत पड़ी तो हम सीमा के इस पार भी और उस पार भी जाकर मार सकते हैं । श्री सिंह ने कहा सभी गले शिकवे आपसी मतभेद को जाए भूल एक बार फिर कमल का फूल को अपना अमूल्य मत देकर एक देश में मजबूत सरकार सरकार बनाने में मदद करे।