देवरिया: एसिड अटैक के दो आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो गिरफ्तार

0
37

यूपी की देवरिया (Deoria) पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बदमाशों के साथ मुठभेड़ करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार करने का काम किया है। जिनको पुलिस ने गिरफ्तार किया और फिर बाद में जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का इंतजाम शुरू किया।

पुलिस बदमाश मुठभेड़ में एक को लगी गोली

देवरिया (Deoria) जनपद के गौरी बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई । उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । आपको बता दें आज दिन में गौरी बाजार थाना क्षेत्र के हाटा रोड पर दो युवतियों के ऊपर एसिड फेंका गया था । जिनका इलाज गोरखपुर मेडिकल कालेज में चल रहा है । उनके परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और अपराधियों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर दी । इस दौरान मुखबिर की सूचना पर गौरी बाजार थाना क्षेत्र के कालाबन के पास तीन बदमाश मोटरसाइकिल से पहुंचे । जहां पुलिस ने उन्हें रोका तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी । पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी । बदमाश दारा और उसका साथी शेखर है जिनके पैर में गोली लगी है और तीसरा साथी वहा से फरार हो गया । इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि इन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में इनको गोली लगी है ।इनका तीसरा साथी फरार हो गया है उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । आरोपी का कुछ दिन पहले युवती से विवाद हुआ था ।