जहांगीरपुरी इलाके में दिल्ली पुलिस ने रामनवमी (Ram Navami) के इस शुभ अवसर पर शोभायात्रा निकालने की और साथ ही मौर्या एंक्लेव इलाके में खुले मैदान में रमज़ान का उत्सव मनाने की इजाजत देने से मना कर दिया है।
पुलिस का कहना है कि रामनवमी (Ram Navami) शोभायात्रा के आयोजन करता जहांगीरपुरी के नहीं है। और बीते वर्ष यहां पर भारी लॉ एंड आर्डर की समस्या सामने आयी थ। इसलिए इस बार शोभायात्रा की से इंकार कर दिया गया है। साथ ही आयोजन कर्ताओं को कार्यक्रम K block के मैदान में करने की सलाह दी है। उस इलाके में सांप्रदायिक तनाव की स्तिथि बनने की सम्भावना को देखते हुए यह सलाह दी गयी है।
नवरात्रि के नौवें दिन राम नवमी का उत्सव मनाया जाता है। रामनवमी पर घर के आंगन में छोटी कन्याओं को भोजन कराया जाता है। इसी दिन रामनवमी भी मनाई जाती है। पौराणिक कथाओं की माने तो चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि पर भगवान श्री राम का जन्म हुआ था। रामनवमी के बाद ही कामदा एकादशी व्रत और सोम प्रदोष व्रत रखा जाएगा। वहीं दूसरी तरफ रमज़ान का महीना भी चल रहा है।