दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को आठ दिन की जमानत दी गई है

उमर खालिद को केवल 23 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक ही जमानत दी हैं।

0
53

दिल्ली कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपी उमर खालिद को अंतरिम रिहाई दे दी है। उमर खालिद को केवल 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक अदालत ने जमानत दी हैं। उमर खालिद को यह जमानत अपनी बहन की शादी के लिए मिली हैं।

आपको बता दें कि साल 2020 में दिल्ली में दंगे हुए थे इसमें उमर खालिद का नाम प्रमुखता से सामने आया था। जमानत के साथ ही कोर्ट ने 30 दिसंबर को उमर खालिद को कोर्ट में सरेंडर करने का निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि फरवरी 2020 में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुए दंगे को लेकर दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद को सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने सरजील इमाम और कुछ अन्य लोगों के साथ उमर खालिद को मुख्य आरोपी बताते हुए यूएपीए के तहत कार्रवाई की थी।