Delhi: मंडावली में मंदिर के बाहर अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंचे प्रशासन का लोगो ने किया विरोध

वहीं विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने इसे आस्था पर हमला बताया तो पूर्वी दिल्ली जिला के डीएम का कहना है कि, हम मंदिर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

0
40

दिल्ली (Delhi) के मंडावली (Mandawali) इलाके में मंदिर के बाहर अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंचे प्रशासन का लोगों ने जमकर विरोध किया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों की पुलिस के साथ भिड़ंत हो गयी। मौके पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है। वही मौके पर स्थानीय निगम पार्षद रविंद्र नेगी भी पहुंच कर प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करने लगे।

वहीं विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने इसे आस्था पर हमला बताया तो पूर्वी दिल्ली जिला के डीएम का कहना है कि, हम मंदिर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। हम सिर्फ उसके बाहर लगे अवैध रेलिंग को हटाकर फुटपाथ को क्लियर करना चाहते थे।

दरअसल, पूर्वी दिल्ली के मंडावली (Mandawali) इलाके में बने शनि मंदिर के बाहर रेलिंग लगी है। पूर्वी दिल्ली जिला प्रशासन के अनुसार, यह रेलिंग अवैध है और इसकी वजह से फुटपाथ पर कब्जा हो गया है। जिसे हटाकर फुटपाथ को क्लियर किया जाना है, ताकि पैदल राहगीरों को चलने में सुविधा हो।

इसी उद्देश्य के साथ कर्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन आज यानि बृहस्पतिवार को मौके पर पहुंचा। उस वक्त मंदिर में महिलाएं भजन गा रही थीं। लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया। जहाँ देखते ही देखते काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गयी। इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय निगम पार्षद रविंद्र नेगी भी मौके पर पहुंच गए। जहाँ बढ़ती भीड़ और विरोध को देखते हुए पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती भी की गई।