जी-20 सम्मेलन के बाद दिल्ली की मंत्री आतिशी ने साकेत का किया दौरा

आतिशी ने साकेत का दौरा किया और सड़कों व फुटपाथों का निरीक्षण किया और कहा कि अब हम पूरी दिल्ली को जी20 की तर्ज पर चमकाएंगे।

0
41

भारत की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितम्बर को जी-20 सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। जहाँ इस समेल्लन में भाग लेने के लिए कई देशो के नेता आये थे। वही इस समापन के बाद दिल्ली की मंत्री आतिशी ने साकेत का दौरा किया और सड़कों और फुटपाथों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का निर्देश है कि जैसे जी20 के लिए हमने दिल्ली के कुछ हिस्सों को सुंदर बनाया और चमकाया वैसा ही हम पूरी दिल्ली में करेंगे।’

आतिशी ने कहा कि ‘यहां कुछ हिस्सों में सड़क ठीक हैं कहीं नहीं है, कहीं पर पौधे हैं कहीं नहीं हैं ऐसा ही पूरी दिल्ली में है। अब हम पूरी दिल्ली को जी20 की तर्ज पर चमकाएंगे। पिछले 6 से 8 महीने से सिर्फ जी 20 के इलाकों में ही काम हो रहा था। अब वैसा ही काम पूरी दिल्ली में होगा।