दिल्ली के पूर्व उपमुख़्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की होली अब कारावास में मनेगी। राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मनीष सिसोदिया को 2 दिन की रिमांड के बाद आज अदालत में पेश किया गया था।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को दिल्ली शराब घोटाले मामले में 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। 27 फरवरी को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने मनीष सिसोदिया को चार मार्च तक के लिए सीबीआई की रिमांड में भेजा था।
इस बीच मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में भी अपनी बेल अर्जी डाली थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उस पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद वो चार मार्च को अदालत में पेश हुए थे। जहाँ अब फिर से कोर्ट से मनीष सिसोदिया को 20 मार्च के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।