देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आयी है। यहाँ के दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर फ्लाईओवर के निकट देर रात्रि कार और ट्रक की जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कार चालक को नींद आ गई थी, इस वजह से यह भीषण हादसा हुआ।
पुलिस ने बताया कि बदरपुर थाने को घटना की सूचना देर रात मिली। कार में सात लोग सवार थे, जिसमें तीन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। इस कारण विपरित दिशा से आ रही ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। वही घायलों को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।