दिल्ली के छावला मोहल्ले में ड्यूटी करते समय बदमाश ने हेड कांस्टेबल ((Head constable)) पर चाकू से हमला कर दिया। हेड कांस्टेबल (Head constable) फिलहाल आईसीयू में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। देर रात जब पुलिस आरोपी बदमाश को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। तभी जवाबी फायरिंग में पुलिस ने बदमाश को गोली मारी। घायल बदमाश का उपचार किया जा रहा है। दरअसल, एएसआई सुनील और हेड कांस्टेबल (Head constable) रिंकू कल रात करीब साढ़े आठ बजे बाइक पेट्रोलिंग कर रहे थे।
इसी बीच छावला इलाके के कुतुब विहार में एक झगड़े की सूचना मिली। दोनों जब मौके पर पहुंचे तो पता चला की कुछ लड़के एक ऑटो वाले से झगड़ा कर रहे है। रिंकू ने झगड़ा कर रहे सनी नाम के बदमाश को पकड़ लिया तो उसने हेड कॉन्स्टेबल (Head constable) को सीने पर 2 बार चाकू से वार किया और फरार हो गया। इसके बाद रिंकू को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इसके बाद देर रात पुलिस को जानकारी मिली कि बदमाश सनी कुतुब विहार इलाके के एक घर में छुपा हुआ है।
सूचना मिलने पर पुलिस देर रात करीब ढाई बजे उसको पकड़ने के लिए गई। पुलिस पर सनी ने 3 राउंड फायरिंग कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की दो गोलियां बदमाश को भी लगी। पुलिस बदमाश को लेकर अस्पताल गई, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने सनी के कमरे से 3 और लडकों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। कमरे से एक देशी कट्टा ,कारतूस और चाकू बरामद हुआ है।