Delhi: प्रॉपर्टी विवाद में भिड़े परिवार के लोग, बीच-बचाव में आए शख्स की मौत

घटना के कई सीसीटीवी फुटेज और वीडियो वायरल हुए।

0
69
delhi

दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर स्थित पंचशील विहार में सोमवार दोपहर प्रॉपर्टी को लेकर हुए विवाद में एक ही परिवार के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। बवाल के दौरान पड़ोसी युवक बीचबचाव कराने पहुंचा। हमले में परिवार के कई लोगों को गंभीर चोट लगी है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मामला शांत हो गया।

इसके कुछ ही देर बाद बीचबचाव करा रहे युवक की मौत की सूचना मिली। अक्की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी का कहना है कि झगड़े के दौरान उसकी मौत नहीं हुई है। बवाल के एक घंटे बाद स्कूटी से लौटते समय अचानक वह गिरा और उसकी मौत हो गई।

अक्की की मौत की क्या वजह है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा। वहीं अक्की के परिजनों का आरोप है कि झगड़े के दौरान लगी चोटों की वजह से उसकी मौत हुई। पुलिस इससे साफ इंकार कर रही है। घटना के कई सीसीटीवी फुटेज और वीडियो वायरल हुए। उसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि इस्मत अली उर्फ मांगे कबाड़ी नामक व्यक्ति परिवार के साथ बी-17 पंचशील विहार, मालवीय नगर में रहता है। इस्मत ने दो शादियां की हुई हैं। एक पत्नी से उसके चार बच्चे दो बेटियां उजमा, असमा, बेटे अरशद और आशू है जबकि दूसरी पत्नी से दो बेटे आरिफ और आसिफ अली हैं। आरिफ और आसिफ अपने पिता के साथ ए-19 पंचशील विहार स्थित ग्राउंड फ्लोर के दफ्तर में बैठते हैं।

वहीं इसी ए-19 की पहली मंजिल पर उजमा और असमा रहती हैं जबकि अरशद और आशू हौजरानी इलाके में रहते हैं। अरशद-आशू और आसिफ-आरिफ के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद है। सोमवार को पानी सप्लाई को लेकर आरिफ-आसिफ का अपनी सौतेली बहन उजमा व असमा से झगड़ा होने लगा। अरशद और आशू बहनों की मदद के लिए पहुंच गए। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें छह लोग जख्मी हो गए। पड़ोसी युवक अक्की बीचबचाव कराने आया था।